गया, सितम्बर 28 -- फतेहपुर मार्केट रोड में वर्ष 1971 से लगातार मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही है। इस साल भी भव्य व आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवता विराजमान होंगे। यहां का विशाल पंडाल और मां दुर्गे की भव्य व चलायमान प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कारीगर पंडाल और मूर्ति दोनों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। समिति के पूर्व मेंबर नवल सिंह, उजाला सिंह, देवेंद्र सिंह, संजीव सिंह, विजय सिंह ने बताया कि फतेहपुर नगर पंचायत के मार्केट रोड में तरुण दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में पहली बार वर्ष 1971 में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया था। तब से हर साल मां दुर्गे की पूजा हो रही है। पूजा समिति के युवा व नए मेंबरों द्वारा भव्य पूजा पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं, आकर्षक विद्युत सज्जा की तैयारी को अंति...