बिजनौर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान लेखपाल के आत्महत्या करने के मामले में धामपुर के लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए आरोपी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की माँग की। धरने पर बैठे लेखपालों ने कहा कि राजस्व कर्मियों को आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर केवल आश्वासन ही मिल रहा है। हालिया फतेहपुर की घटना ने पूरे प्रदेश के राजस्व कर्मचारियों में भय और गुस्सा दोनों बढ़ा दिया है। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारी फील्ड में रहकर सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं। फिर भी, उनके साथ लगातार हो रही घटनाओं पर न...