फतेहपुर, अगस्त 12 -- फतेहपुर में मकबरे को मंदिर बताकर सोमवार को भाजपाइयों और हिंदू संगठन के लोगों की ओर से की गई तोड़फोड़ और भगवा लहराने से बिगड़ते बचे माहौल के बाद मंगलवार को तनावपूर्ण शांति रही। मौके पर बैरिकेडिंग और पुलिस बढ़ाने के साथ ही एसटीएफ के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। विवादित स्थल के साथ ही मिश्रित आबादी में भी गश्त चल रही है। तोड़फोड़ के बाद आधी रात को दरवाजे और मजारों की मरम्मत कराई गई है। एसडीएम इससे इनकार कर रहे हैं, लेकिन इस बात की तस्दीक वहां की तस्वीरें कर रही हैं। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश देती रही, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। इसके अलावा मामले में आरोपी बनाए गए एक सपा नेता को पार्टी ने बाहर निकाल दिया है। रविवार को भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को आबूनगर रेडड्इया स्थित विवादित स्थल पहुंचकर पूजा-पाठ करने क...