जामताड़ा, मार्च 5 -- फतेहपुर बीईईओ को नाला का मिला अतिरिक्त प्रभार नाला,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के बीईईओ मिलन कुमार घोष ने मंगलवार को प्रखंड बीआरसी में सेवानिवृत्त बीईईओ जया देवी से शैक्षणिक अंचल नाला का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। मौके पर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण के बाद बीईईओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि प्रखंड अन्तर्गत सभी विद्यालयों में शिक्षा का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता रहेगी। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष प्रयास किया जाएगा। स्कूली बच्चों में पोषण के उद्देश्य से चलाई जा रहा मध्याह्न भोजन योजना सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संचालित हो एही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। ज्ञात हो कि नाला बीईईओ जया देवी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गई थीं। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय देवी, प्रभारी कार...