फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। गांव फतेहपुर बिल्लौच के आयुष औषधालय में चिकित्सकीय सुविधाएं बेहतर होंगी। इसके तहत आयुष औषधालय के भवन को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लेकर पंचायती राज ने टेंडर जारी किया है। इसके भवन निर्माण में दो करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गांव फतेहपुर बिल्लौच के आयुष औषधालय का भवन काफी जर्जर हाल हो गया है। करीब चार वर्ष पूर्व पंचायती राज ने औषधालय के भवन को जर्जर घोषित कर दिया था। चिकित्सक अपने जीवन को खतरे में डालकर ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं। इसके अलावा बारिश के दिनों में औषधालय में बैठकर चिकित्सकीय परामर्श देना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। बारिश के दौरान औषधालय की छत टपकती रहती है। इसके अलावा सीलन रहने से दवा भी खराब होने का खतरा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा लांबा के प्रयास के बाद अब सरकार...