सीवान, मार्च 3 -- सीवान। शहर के फतेहपुर बायपास क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे स्थानीय निवासियों और वाहनों के चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अपने सामान को सड़क पर ही सजाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और सड़क संकरी हो जाती है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जब एक साथ दो चारपहिया वाहन आते हैं, तो एक वाहन को पीछे घूमने पर मजबूर होना पड़ता है। इससे न केवल ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...