गया, अक्टूबर 16 -- फतेहपुर प्रखंड में दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में 200 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में 83 बूथ नक्सल, संवेदनशील, अति संवेदनशील व क्रिटिकल घोषित किए गए हैं। जबकि 117 बूथ सामान्य हैं। इन बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संचालन के लिए प्रशासन की विशेष रूप से नजर है। यहां चुनाव के दौरान जिला पुलिस सहित अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। बूथों पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस बनी है। ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कुल 200 बूथों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है। इन बूथो...