गया, अगस्त 16 -- फोटो फतेहपुर पुलिस ने 40 साल बाद लापता वृद्ध महिला को परिजनों से मिलवाया -गश्त के दौरान डायल 112 पुलिस टीम को भटकती मिली महिला -टनकुप्पा थाना क्षेत्र के आरोपुर गांव की रहने वाली है महिला बसंती देवी (82) -चालीस साल बाद सास से मिलकर बहुएं हुई भावुक, छलक गई आंखें -महिला के परिजनों ने की पुलिस की मानवीय पहल की सराहना फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर पुलिस ने 40 साल पहले घर से लापता हुई एक वृद्ध महिला को शनिवार को परिजनों से मिलवाया है। फतेहपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान डायल 112 पुलिस टीम महिला भटकती हुई मिली थी। महिला बसंती देवी (82) टनकुप्पा थाना क्षेत्र के आरोपुर गांव की रहने वाली है। इधर, चालीस साल बाद सास से मिलकर उसकी बहुएं भावुक हो गई और उनकी आंखें छलक गईं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया है कि शुक्रवार की शाम...