मुरादाबाद, जनवरी 3 -- ग्राम फतेहपुर नत्था के ऊर्जावान और खेल प्रतिभा से भरपूर युवाओं ने शनिवार को नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर क्षेत्रीय विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान से मुलाकात कर एथलेटिक्स के विकास को लेकर संवाद किया। युवाओं ने गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने तथा उन्हें उचित प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। विधायक ने युवाओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र खिलाड़ियों तक पहुंचाया जाएगा। अंत में युवाओं ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आन...