गया, जुलाई 28 -- फतेहपुर नगर पंचायत में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में ब्यूटी एंड वेलनेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षित प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पार्षद रवि कुमार, निदेशक डॉ. ऋतु रानी, प्रोग्राम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह व शिक्षा प्रेमी संतोष शर्मा के हाथों फतेहपुर की 40 लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। मौके पर मुख्य पार्षद रवि कुमार ने कहा कि बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें इस तरह का प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाना काफी सराहनीय कार्य है। साथ कहा कि इस तरह का निरंतर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर चलते रहने की जरूरत है। उन्होंने नगर पंचायत की ओर से वोकेशनल ...