गया, अक्टूबर 4 -- फतेहपुर नगर पंचायत मुख्यालय में नागरिकों और आगंतुकों के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु छह प्रमुख स्थानों पर शीतल वैट प्याऊ लगाया गया। इसका उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रवि कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि झंडाचौक बाजार, राजकीय मध्य विद्यालय के पास, बड़ा बाजार बथान, थाना मुख्यालय, बड़ी देवी स्थान और मार्केट रोड हाट बाजार में यह सुविधा शुरू की गई है। पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, सड़कों और नालियों का निर्माण भी जारी है। फतेहपुर बस स्टैंड से झंडाचौक तक चौड़ी सड़क, पाथवे और डिवाइडर निर्माण से आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...