गया, जनवरी 29 -- फतेहपुर थाना परिसर में जब्त किए गए 5327 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब को जमीनदोज कर उसे विनिष्ट किया गया। डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त फतेहपुर के प्रभारी सीओ ओम प्रकाश भगत, फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह और एक्साइज विभाग के सअनि राजेश कुमार की मौजूदगी व देखरेख में यह कार्रवाई की गई है। सीओ ओम प्रकाश भगत और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर, गुरपा और टनकुप्पा थाने की पुलिस द्वारा जब किए गए शराब को विनिष्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...