संवाददाता, अप्रैल 9 -- यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को हुए तिहरे हत्‍याकांड में 18 घंटे बाद पुलिस ने एक एनकाउंटर में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्‍य आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को भोर में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने मीडिया को बताया कि खागा कोतवाली के प्रेमनगर बुधवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बरकतपुर के पास इंटेलिजेंस विंग, खागा और थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो कार प्रेम नगर से बुधवन की तरफ से आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये पुलिस ट...