खगडि़या, सितम्बर 15 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर ढाला के समीप रविवार को जितिया व्रत पर गंगा की उपधारा में स्नान कर रहे एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के पितोंझिया गांव के प्रभु रजक के 17 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। रामपुर सरपंच नूर आलम के पहल पर स्थानीय तैराकों ने नदी तैरकर डूबे हुए युवक को उपधारा से बाहर निकाला तो वह मृत अवस्था में था। घटना की खबर पर गोगरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। बताया जा रहा है कि रविवार को जितियां व्रत पर गंगा स्नान करने को लेकर फतेहपुर ढाला स्थित गंगा की उपधारा में महिलाओं व पुरुषों की काफी भीड़ था। वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत पितौझियां गांव के प्रभु रजक के पुत्र शिवम कुमार भी गंगा स्नान करने...