फतेहपुर, अप्रैल 9 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के जिला उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों की हत्या के 29 घंटे बाद परिजन शवों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं। आरोपितों में से दो की एनकाउंटर में गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर एक्शन के बाद पुलिस को शव देने का फैसला हुआ है। ट्रिपल मर्डर के बाद तनाव को देखते हुए अखरी गांव को छावनी में बदल दिया गया है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। डीएम रवीन्द्र सिंह और एसपी धवल जायसवाल प्रदर्शनकारी किसान और परिजनों को मनाने की कोशिश की मगर दो दौर की बातचीत का नतीजा सिफर रहा। पुलिस ने छह आरोपियों में से दो को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। इसके बाद परिजन तीनों शवों के अंतिम संस...