हरदोई, अक्टूबर 11 -- हरदोई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम पांडे के नेतृत्व में बिलग्राम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल के आवास से कांग्रेसी फतेहपुर जाने के लिए निकले। तभी सेमरा चौराहे के पास पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर हंगामा किया। सरकार पर तानाशाही के आरोप जड़े। जिला कांग्रेस कंट्रोल रूम प्रभारी राजेंद्र वर्मा, मोहन सिंह, हसन अहमद, श्रवण राजपूत, नवल किशोर यादव, आलोक यादव, आदित्य श्रीवास्तव, अंकित यादव, राहुल राजपूत लगभग चार बड़े वाहनों से सेमरा चौराहे से ग्राम फतेहपुर जाने के लिए निकले। वहां दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस नेताओं का समूह पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सहयोग राशि उपलब्ध कराने और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के न...