उन्नाव, अगस्त 27 -- फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के वर्धाई गांव में बुधवार सुबह दो दिन से लापता युवती का शव तालाब में उतराता मिला। इससे हड़कंप मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर साक्ष्य जुटाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बेटी की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई। सरहा गांव के रहने वाले राम खेलावन की 19 वर्षीय बेटी सोनम सोमवार शाम घर से दैनिक दिनचर्या के लिए निकली थी। लेकिन, वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पता न चलने पर मंगलवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। बुधवार को सरहा और वर्धाई गांव के बीच स्थित सरकारी तालाब ...