जहानाबाद, जुलाई 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाने की पुलिस कुर्की जब्ती के लिए फतेहपुर गांव पहुंची। वहां दो लोगों पर न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत था। पुलिस ढोल नगाड़े के साथ कुर्की जब्ती करने के लिए पहुंची थी। कुर्की के डर से दोनों आरोपी भवन मांझी और विजय मांझी ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने गए इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि कुर्की के डर से दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...