समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- ताजपुर। ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वार्ड 10 में जर्जर सड़क निर्माण नहीं कराये जाने से ग्रामीणों में काफी असंतोष व्याप्त है। स्थानीय उमेश राय, रविरंजन यादव, देव कुमार राय, मनोज राय, धर्मेंद्र राय, शोभीत राय, राहूल कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह, शंभू सिंह, दीपक कुमार, राहूल सिंह, वशिष्ठ पासवान, जीतेंद्र पासवान, मुकेश ठाकुर, सोलिन ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, भदई ठाकुर, विनोद ठाकुर, शोभा देवी, कुशमा देवी, अनीता देवी, सुशीला देवी आदि ने बताया कि 1998 से यह सड़क जर्जर है। इस सड़क किनारे बड़ी आबादी बसी हुई है। आज इस सड़क में टोटो-टेम्पू जाने के लिए तैयार नहीं होता है। सड़क इतना जर्जर है कि प्रतिदिन दुर्घटना होती है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की थी लेकिन वे लोग ध्यान नहीं दिए परिणामत: लोगों...