कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- चरवा थाने के चौराडीह गांव में शुक्रवार सुबह गोशाले में मिले प्रेमी युगल का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रेमी युगल की अर्थियां गांव से एक साथ फतेहपुर गंगा घाट के लिए रवाना हुई। परिजनों ने दोनों के शवों को घाट पर दफन कर दिया। चौराडीह गांव निवासी रंजीत रैदास (19) पुत्र बिहारी लाल रैदास का पड़ोस की सरिता (18) पुत्री नंदलाल सरोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों से छिपकर दोनो एक दूसरे से मिलते थे। एक साल पहले परिजनों को इसकी प्रेम कहानी की भनक लगी तो दोनो के मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी गई। इसी बात को लेकर सरिता के भाई संजू ने दोनों की पिटाई भी कर दी थी। पिटाई के बाद प्रेमी रंजीत राजस्थान चला गया था। वहां वह एक स्टील फैक्ट्री में काम करने लगा था। इधर युवती के पिता ने उसकी शादी इलाके के स...