बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता फतेहपुर में एक स्कूल के प्रबंधक और उसकी महिला मित्र ने बांदा की युवती को झांसे में लेकर दो लाख 70 हजार रुपये ठग लिए। अब दोनों अपने-अपने घर से फरार हैं। पीड़िता ने डीआईजी से फरियाद कर आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र में गल्ला मंडी चौराहा छोटा बाईपास के पास किलेदार का पुरवा का निवासी कल्पना के मुताबिक, प्राइवेट नौकरी करती है। भविष्य के लिए कुछ पैसे इकट्ठा किये थे। इसी दौरान जनपद फतेहपुर में खागा थानाक्षेत्र के किशनपुर रोड निवासी राजाराम इंटर कॉलेज हरदो के प्रबंधक धर्मेन्द्र त्रिपाठी और फतेहपुर में रारी गांव निवासी नेहा तिवारी से मुलाकात हुई। उन्होंने एक कम्पनी के बारे में बताया। कहा कि इस कम्पनी में निवेश करने से बहुत लाभ होगा। कम्पनी कृषि कार्यों से जुड़ी है। भूमि भी ...