गया, अगस्त 18 -- प्रखंड के केतरा बाराटांड़ गांव निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरवंश प्रसाद का रांची में 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त उप निदेशक थे। डॉ. हरवंश ने फतेहपुर अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और कोडरमा में सिविल सर्जन के रूप में कई वर्षों तक सेवा दी। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने फतेहपुर में लगभग 25 साल तक चिकित्सा सेवा जारी रखी। उनके निधन से परिवार के साथ-साथ चिकित्सक, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी गहरे शोक में हैं। शोक व्यक्त करने वालों में डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद, डॉ. गिरजेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...