आगरा, नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की सहावर इकाई ने अधिकारियों के बदलते व्यवहार की वजह से जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सहावर को सौंपा। कांग्रेसियों ने भी समर्थन देकर सहयोग की बात कही। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में लेखपाल संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बताया है कि जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार को खुद की शादी के लिए भी अवकाश नहीं दिया गया। जब वह विवाह में व्यस्त हो गए तो अधिकारियों ने उन्हें घर पहुंचकर डराया, निलंबन की धमकी दी। इसी वजह से लेखपाल ने आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया और दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। ज्ञापन में मांग की गई है कि लेखपाल की मौत के मामले में हुई रिपोर्ट में नामजद आरोपी को शामिल किया जाए, मृत...