मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत को लेकर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई की फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर को नियत थी वह छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहा था लेकिन अधिकारियों द्वारा एस आई आर ड्यूटी के नाम पर उसे छुट्टी नहीं दी गई । शादी की विवशता के कारण 22 नवंबर को सुधीर लेखपाल एस आई आर की बैठक में उपस्थित नहीं हुआ तो ए आर ओ संजय कुमार सक्सेना ने निलंबित करवा दिया। 25 नवंबर की सुबह 6:30 बजे डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार सक्सेना और तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक शिवराम लेखपाल सुधी...