गया, मई 10 -- फतेहपुर के युवक प्रवीण कुमार (30) की नालंदा जिले के बरबीघा में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के रसुना गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र था जो बरबीघा स्थित चैतन्य फाइनेंस बैंक में कार्यरत था। घटना के समय वह बाइक से बैंक जा रहा था। इसी समय स्कॉर्पियो ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक पर उसके साथ रहे बैंक के एक अधिकारी की भी मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि प्रवीण अपने परिवार के साथ नवादा में डेरा लेकर रहता था। वह वहीं से प्रतिदिन बाइक से बरबीघा बैंक जाया करता था। वह शुक्रवार को भी बाइक से बैंक गया था। बैंक से वह और उसके साथ बैंक अधिकारी शत्रुघ्न पासवान दोनों बैंक के काम से अलीनगर गांव जा रहे थे। वह बरबीघा के रास्ते में सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी समय तेज...