गया, नवम्बर 9 -- विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए फतेहपुर और गुरपा थाना क्षेत्र के नक्सल व संवेदनशील इलाकों में पुलिस व सुरक्षा बलों ने रविवार को एरिया डोमिनेशन किया। साथ ही क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान कई संदिग्ध ठिकानों पर और पुल-पुलियों में मेटल डिडेक्टर से सघन जांच किया गया। बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश और वजीरगंज कैम्प के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में फतेहपुर और गुरपा थाने की पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ नक्सल प्रभावित व संवेदनशील इलाकों फ्लैग मार्च किया। इस एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च में फतेहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार, गुरपा थानाध्यक्ष शि...