गया, सितम्बर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहपुर प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीडीओ शशिभूषण साहू के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनभर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप और संपर्क सड़क जैसी सुविधाओं की जांच की। जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें समय रहते दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। बीडीओ ने झारखंड सीमा से सटे कठौतिया केवाल पंचायत के पतवास, बसकटवा, अलखडीह, गुरपा समेत कई गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया और उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं और मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चुनाव से पूर्व सुनिश्चित कर दी जाएंगी। बीडीओ ने बताया कि निष्पक्ष और...