शामली, अप्रैल 22 -- भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने एडीएम को ज्ञापन देकर जनपद फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव कपिल खाटियान व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मलिक के नेतृत्व में शामली कलक्ट्रेट में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने एडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड की जांच कराई जाये। पीडित परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए साथ ही मुकदमे से सम्बन्धित वादी व सभी गवाहों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। मृतक परिवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से शस्त्र लाईसेंस उपलब्ध कराएं जाएं। मृतक किसान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी ...