गया, सितम्बर 11 -- फतेहपुर के डायरिया प्रभावित बड़गांव महादलित टोला में गुरुवार को सीएचसी की टीम पहुंची। टीम टोला में कैंप कर डायरिया पीड़ित लोगों का इलाज किया और दवाएं दी। पूरे टोला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया है। इस टोला में पिछले तीन दिनों से डायरिया फैला हुआ है जिसके चपेट में आने से दर्जनभर लोग व बच्चे पीड़ित हो गए हैं। पीड़ितों का इलाज सीएचसी फतेहपुर व निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे डायरिया प्रभावित टोला पहुंच जायजा लिया है। पीड़ित सदस्य का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। लोगों को पानी को उबाल कर पीने, ताजा व गरम खाना खाने, साफ-सफाई में रहने, खुले में शौच नहीं जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि घर-घर में ओआरएस भी बंटवाया ...