जामताड़ा, अक्टूबर 31 -- फतेहपुर के जोरडीहा में 72 वर्षों से हो रही माता जगद्धात्री की पूजा -गांव में उमड़ा श्रद्धा और उल्लास का माहौल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला का आयोजन। फतेहपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा गांव में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ माता जगद्धात्री पूजा की शुरुआत हुई। पूजा को लेकर पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है। जोरडीहा गांव माता जगद्धात्री पूजा के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यहां माता का भव्य मंदिर स्थापित है, जहां हर वर्ष ग्रामीण श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। ग्रामीण उज्जवल गोस्वामी, समीर गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, संजय रुज, हरीनारायण रुज, रोहित सेन, श्रीकांत गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी और भोला सेन ने बताया कि यह पूजा लगातार 72 वर्षों से परंपरा के रूप में ...