जामताड़ा, जनवरी 24 -- फतेहपुर के अंगुठिया मोड़ पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस फतेहपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगुठिया मोड़ के समीप गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर स्थित रैन बसेरा के अंदर शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी अमर सिंह तापेए के निर्देश पर एसआई राजा बाबू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव किस परिस्थिति में वहां पहुंचा और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इस मामले को लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...