कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- किशोरी से दुष्कर्म के बाद धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले के दो दिन बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती को गांव के ही मुस्लिम समुदाय के तीन युवक कार से अगवा कर ले गए और कौशाम्बी में एक महिला के घर में रखकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद एक मौलवी के घर में ले जाकर धर्मांतरण भी कराया। किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटी युवती घर पहुंची। इसके बाद मंगलवार को फतेहपुर के गाजीपुर थाने में 14 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि पांच मार्च को गांव के हसीन, नवाब और मुख्तार ने बहाने से अपनी कार में बैठाया और अगवा कर ले गए। इसके बाद कौशाम्बी में किसी सन्नो के यहां रखकर तीनों ने दुष्कर्म किया। वापस फतेहपुर ले गए और वहां खलील नाम के युवक के घर में रखा...