कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता फतेहपुर की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां में कटरी लोहारी गांव की 12 वर्षीया आरती की जितेंद्र सिंह के साथ फरवरी में शादी हुई थी। शनिवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में आरती की हालत खराब हो गई। आरती को फतेहपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से आरती की स्थिति गंभीर हो गई थी। आरती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर ग...