फतेहपुर, अक्टूबर 19 -- दिवाली से एक दिन पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग लग गई। एक दुकान से उठी आग ने देखते ही देखते सभी 65 दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानों में रखी आतिशबाजी में करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे। आग इतनी भयावह थी कि दो किमी दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। हादसे में तीन दुकानदार मामूली रूप से झुलसे हैं। यहां खड़ीं दुकानदारों की 40 बाइकें भी धमाके के साथ जल गईं। आग में करीब तीन करोड़ रुपये की आतिशबाजी स्वाहा हो गई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक दर्जन फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ दुकानदारों का कहना है कि उद्घघाटन में जलाई गई अगरबत्ती की वजह से हादसा हुआ है तो कुछ का कहना है कि एक नशेबाज के यहां सिगरेट पीने से आग लगी है। कुछ लोग इसे साजिश भी ...