फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- फतेहपुर, संवाददाता। ऐरायां विकास खंड स्थित भादर पंचायत में संचालित नंदी गोशाला इन दिनों अव्यवस्थाओं और लापरवाही का जीता जागता उदाहरण बन चुकी है। सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण को लेकर किए जा रहे बड़े बड़े दावों के बीच यहां की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। आरोप है कि गोशाला में न तो गोवंशों को पर्याप्त चारा मिल पा रहा है और न ही समय पर इलाज व ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था की गई है। इसका नतीजा यह है कि गोवंश लगातार बीमार पड़ रहे हैं और मौतों की आशंका गहराती जा रही है। इस गोशाला को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इन वायरल वीडियो और तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय गौ सेवक गजराज निवासी टिकरी गांव ने गौशाला प्रबंधन पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए...