अमरोहा, नवम्बर 29 -- हसनपुर। एसआईआर कार्य में लगे फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या के मामले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। बताया कि लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर को तय थी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें एसआईआर ड्यूटी के नाम पर छुट्टी नहीं दी। आरोप लगाया कि अधिकारी अच्छी रैंकिंग पाने के लिए छोटे कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। लेखपाल संघ ने फतेहपुर के डिप्टी कलक्टर संजय कुमार सक्सेना के नाम एफआईआर दर्ज करने, एसआईआर की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने और कर्मचारियों पर काम का अनुचित दबाव बनाना बंद करने की मांग की। इस दौरान संघ अध्यक्ष दीपक चौधरी, सतीश चं...