गाजीपुर, नवम्बर 28 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश के फतेहपुर की तहसील बिंदकी में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की मौत की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिले के सातों तहसीलों पर लेखपालों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के बदलते रवैये, संवेदनहीनता और संवाद की कमी के कारण यह हृदय विदारक घटना घटी है। इसकी निष्पक्षता से जांच कराकर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। सदर तहसील में तहसील अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने प्रदर्शन किया। लेखपालों ने घटना की निंदा करते हुए इस संबंध में ज्ञापन एसडीएम रविश गुप्ता को सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...