जामताड़ा, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिजुरिया में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, अनुशासन एवं समग्र विकास को लेकर अभिभावकों को जानकारी देना तथा विद्यालय-अभिभावक समन्वय को सुदृढ़ करना रहा। पीटीएम में शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई, गृहकार्य, परीक्षा परिणाम, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और व्यवहारिक विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, घर पर अध्ययन का अनुकूल वातावरण बनाने और बच्चों को मोबाइल के सीमित उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। वहीं अभिभावकों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन विद्यालय प्रबंधन ने दिया। विद्यालय प्रधानाध्यापक ने कहा कि प...