शामली, नवम्बर 28 -- फतेहपुर में लेखपाल के आत्महत्या प्रकरण को लेकर स्थानीय लेखपालों में आक्रोश है। लेखपालों का आरोप है कि एसआईआर कार्य में उत्पीड़न से परेशान लेखपाल के आत्महत्या की। लेखपालों ने कथित उत्पीड़न करने पर उक्त पीसीएस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा कैराना की अध्यक्ष पूजा खैवाल के नेतृत्व में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। बाद में लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की 26 नवंबर को शादी होनी थी, जो शादी के लिए लगातार छुट्टी के लिए आवेदन कर रहा था, लेकिन अधिकारियों ने उसकी छुट्टी मंजूर नहीं की। 22 नवंबर को शादी में व्यस्तता के...