गया, नवम्बर 24 -- फतेहपुर प्रखंड के गुरपा थाना क्षेत्र के टेंगैनी गांव निवासी संतोष उर्फ सिंटू यादव की आहर में डूबकर हुई मौत मामले में घटना के तीन दिन बाद फतेहपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी कंचन कुमारी ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति संतोष गुरुवार सुबह करीब छह बजे एक रिश्तेदार से मिलने घर से निकले थे। करीब दो घंटे बाद उनका फोन स्विच ऑफ मिला। सुबह नौ बजे राजाबिगहा आहर में एक शव मिलने की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो शव संतोष का ही निकला। पुलिस ने पत्नी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। घटना के दिन परिजनों ने एक्साइज विभाग की टीम पर हत्या का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि टीम ने संतोष की पिटाई कर हत्या कर दी और शव आहर में फेंक दिया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर राजाब...