गया, सितम्बर 14 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र की मोरहे पंचायत के राघोपुर गांव में शिक्षक जितेंद्र कुमार के पुत्र इंटर का छात्र शिवम कुमार (17) की हत्या के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर मृतक के चाचा व भाजपा नेता परशुराम सिंह के आवेदन पर दर्ज हुई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि परशुराम सिंह ने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार रात 10:20 बजे शिवम के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया। इसके बाद उसने अपनी मां से कहा कि कोई व्यक्ति बुला रहा है और वह पांच मिनट में लौट आएगा। लेकिन देर तक वापस नहीं आने पर उसके पिता जितेंद्र कुमार ने 10:33 बजे से लगातार उसके मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया। कॉल रिंग होने के बावजूद रिसीव नहीं हुआ। परिजन जब खोजबीन करने निकले तो गांव से कुछ दूरी पर देवी स्थान के पास स्थित प्लस टू हाई स्कूल, राघोपुर...