गया, नवम्बर 16 -- बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली फतेहपुर झंडाचौक-डुमरीचट्टी मुख्य सड़क का निर्माण शिलान्यास के एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। इस एक साल में सड़क में सिर्फ बोल्डर का ही काम किया गया है वह भी सही से नहीं हुआ है। सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली फतेहपुर झंडाचौक-डुमरीचट्टी मुख्य सड़क का शिलान्यास 26 सितंबर 2024 को किया गया था। शिलान्यास के करीब छह माह बाद 2.10 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क में निर्माण का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद आधी सड़क में सिर्फ बोल्डर का काम कर निर्माण कार्य को रोक दिया गया। उसमें भी सही से कार्य नहीं किया गया है। सड़क का निर्माण बंद रहने से जो बोल्डर का कार्य हुआ था वह भी उखड़ कर बर्बाद हो ज...