गया, अक्टूबर 8 -- फतेहपुर प्रखंड के लोधवे गांव में बुधवार को मां-बेटी के शव का गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। गया से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव दोपहर में गांव पहुंचे, जहां मृतका सोनी देवी (35) और उनकी आठ वर्षीय बेटी निधि कुमारी को एक साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पति अरविंद यादव दिल्ली में काम करते हैं और सूचना मिलने के बावजूद घर नहीं पहुंच पाए। घटना के बाद मृतका की सास, देवर और गोतनी घर छोड़कर फरार हैं। ऐसे में गोतिया परिवार के लिटू कुमार, जो मृतका के रिश्ते में देवर लगते हैं, ने दोनों को मुखाग्नि दी। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सोनी देवी की सास से पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था। इसी तनाव में मंगलवार शाम सोनी देवी ने खुद जहर खा लिया और अपनी ...