गया, जुलाई 5 -- मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव और एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और शांति भंग करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के सभी कर्बला मैदानों और संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे भाईचारे के साथ पर्व मनाएं और किसी भी अफवाह से दूर रहें। बाजार और गांवों में किया फ्लैग मार्च इधर, शनिवार को मोहर्रम को लेकर पुलिस ने फतेहपुर बाजार समेत कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने झंडाचौक, इटवां, रूपीन, जसपुर, बड़की नगवां, मेया...