गया, दिसम्बर 27 -- थाना क्षेत्र की चरोखरी पंचायत के भलुआ गांव की रहने वाली महिला मंजू देवी चार दिनों से लापता है। परिजन उसे इधर-उधर व रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल सका है। महिला के पति दिनेश यादव ने थाने में पत्नी के लापता होने मामला दर्ज कराया है। भलुआ गांव के दिनेश यादव ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू देवी (45) बुधवार को सुबह में घर से मायका जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन, वह न अपने मायका पहुंची है और न ही लौटकर वापस घर आई है। उसने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी कुछ समय से ठीक नहीं है। उसका इलाज भी चल रहा है। उसने बताया कि उसका इधर-उधर काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया। लेकिन, उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला के लापता होने का आवेदन...