गया, जून 13 -- अपनी भाभी से हुए झगड़े के बाद ननद गुस्से में अपनी जान देने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गई। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से उसकी जान बच गई। पोल से नीचे उतरते ही वह बेहोश हो गई। इलाज के लिए तुरंत सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के रसुना गांव में शुक्रवार दोपहर की हुई। ननद और भाभी के बीच किसी बात को लेकर हो गया था झगड़ा बताया गया है कि सोनी देवी का उसकी भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा गया। झगड़े के बाद भाभी की बातों से आहत होकर ननद ने जान देने के लिए गुस्से में 11 हजार पॉवर के गुजरे बिजली तार के पोल पर चढ़ गई। इसे देख ग्रामीण उसे नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन वह इतना गुस्सा में थी कि किसी की कुछ नहीं सुन रही थी और पोल पर चढ...