गया, सितम्बर 27 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायती राज भवन में शनिवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समन्वय समिति (बीस सूत्री) की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार और संचालन बीडीओ सह सचिव शशिभूषण साहू ने किया। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही योजनाओं में गड़बड़ी और क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में बीस सूत्री सदस्यों ने मनरेगा, आंगनबाड़ी, आपूर्ति, कृषि, नल-जल, परवाना व बासगीत पर्चा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न विभागों की समस्याओं पर ध्यान देने और उन्हें ईमानदारी से हल करने की नसीहत दी। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सभी समस्याओं पर अमल करने का आश...