गया, मई 5 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समन्वय समिति (बीस सूत्री) की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार ने की और संचालन बीडीओ शशिभूषण साहू ने किया। बीस सूत्री की इस पहली बैठक में विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर खुलकर चर्चा हुई। साथ ही इसके समाधान व निदान का भरोसा दिलाया गया। बैठक की शुरुआत में सबसे पहले बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों के बीच आपसी परिचय का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद बैठक में आगे की कार्यवाही शुरू की गई। बैठक में मौजूद बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग की समस्या, आपूर्ति विभाग की समस्या, राजस्व विभाग की समस्या, कृषि विभाग की समस्या, शिक्षा विभाग की समस्या समेत विभिन्न विभागों की स...