गया, अगस्त 26 -- फतेहपुर-वजीरगंज सड़क पर धनेता मोड़ के पास एक युवक बाइक सहित नहर में गिर गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केमुचक गांव के वकील मांझी के पुत्र पवन मांझी (19) के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। बताया गया है कि पवन काले रंग की बाइक से तरवां से फतेहपुर की ओर आ रहा था। वह फतेहपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क में स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनेता मोड़ के पास से जब गुजर रहा था तभी उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद असंतुलित हुई बाइक के साथ वह सीधे नहर में जा गिरा। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस हो गई। घटना के बाद नहर के की पास लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही फतेहपुर थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत...