गया, सितम्बर 1 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र की ढिबर पंचायत के बड़ैला गांव में रविवार को आहर में डूबे बली मांझी (35) का शव घटना के लगभग 25 घंटे बाद सोमवार को बरामद हुआ। गांव के लोगों और एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बावजूद पहले दिन शव का कोई सुराग नहीं लग सका था। सोमवार को करीब 11:30 बजे पानी के सतह पर शव तैरने के बाद उसे बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, बड़ैला गांव निवासी मुन्नू मांझी का पुत्र बली मांझी रविवार सुबह करीब 10 बजे आहर में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पांच घंटे की मशक्कत के बावजूद ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली। इसके बाद फतेहपुर प्रशासन की सूचना पर सीओ और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंची। टीम ने चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। रातभर ...